Health Department Mahendragarh : स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने डेंगू व मलेरिया के संबंध में सिविल सर्जन के साथ की वीसी

0
263
स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग
  • जिला में अभी तक डेंगू व मलेरिया का कोई केस नहीं है : सिविल सर्जन
  • सभी सीएचसी में बनाए फीवर कॉर्नर
  • नागरिकों से आह्वान, ड्राई डे के रूप में मनाएं प्रत्येक रविवार

Aaj Samaj (आज समाज), Health Department Mahendragarh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बारिश का मौसम शुरू होते ही मच्छरों के बढ़ने से डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए और जनता को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाएं। यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सिविल सर्जनों के साथ की बैठक में दिए।

152 टीमें डेंगू और मलेरिया रोधी को लेकर लोगों को कर रही जागरूक

इस मौके पर सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने जिला की जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अभी तक डेंगू व मलेरिया का कोई केस नहीं आया है। जिला में 152 टीमें घर-घर जा कर डेंगू और मलेरिया रोधी गतिविधियां कर लोगों को जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ जनप्रतिनिधि को भी इस कार्यक्रम में शामिल करके उनका भी सहयोग लिया जा रहा है। पंच सरपंचों को भी स्वास्थ्य मंत्री की अपील भेजकर उनसे सहयोग की अपील की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 79872 बुखार के मरीजों की घर-घर जा कर रक्त पटिकाएं बनाई जा चुकी है। लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक सीएचसी में फीवर कॉर्नर बनाया गया है।

साथ ही जिला स्तर पर डेंगू कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 7206240735 है। नागरिक अस्पताल नारनौल व प्रत्येक सीएचसी व पीएचसी पर बुखार की जांच और इलाज मुफ्त उपलब्ध है। जिला और सीएचसी स्तर पर अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है।

उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि प्रत्येक सप्ताह में रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाएं, घरों के आसपास पानी न भरने दें। पानी के सभी बर्तनों जैसे कुलर, मटके पानी की टंकी को साफ करके सुखा के दोबारा भरें। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार घर में खराब टायर व ऐसी चीज ना रखें जिसमें मच्छर पनपते हों। इस मौसम में फुल बाजू के कपड़े पहनना चाहिए। इस तरह के कुछ उपाय अपनाकर नागरिक सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें : Proof Test License : हथियारों और गोला-बारूद के निर्माण व प्रूफ परीक्षण के लाइसेंस के लिए अब ऑनलाइन होंगे आवेदन

यह भी पढ़ें : Former Education Minister Rambilas Sharma : चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचकर भारत ने रचा इतिहास

Connect With Us: Twitter Facebook