- सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
Aaj Samaj (आज समाज), Health Department Mahendragarh , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए आगामी 1 से 25 सितंबर तक साइक्लोथोन ( साइकिल रैली) आयोजित की जाएंगी। इस दौरान युवाओं को इसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। हरियाणा सरकार के इस अभियान में पुलिस विभाग इसका नोडल डिपार्टमेंट होगा।
स्वास्थ्य विभाग जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैंप लगाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारी अभी से तैयारीयां शुरू कर दें। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर के साथ ड्रग्स फ्री हरियाणा के संबंध में हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद अधिकारियों की बैठक में दिए।
डीसी मोनिका गुप्ता ने कहा कि लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करने के लिए राज्य की ओर से सभी जिलों में एक जागरूकता वैन आएगी। इसमें लगी स्क्रीन व म्यूजिक सिस्टम लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करेगी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो लोग नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं उन्हें इस कार्यक्रम में जरूर शामिल करें। उन्होंने कहा कि साइकिल रैली में कॉलेज, पॉलिटेक्निकल, आईटीआई व सीनियर सेकेंडरी के छात्रों को शामिल करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डा. अनिल के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Karnal News : तेजधार अवैध हथियार सहित एक आरोपी करनाल पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Om Prakash Dhankar : लोगों के काम करवाकर जनता का दिल जीतें पन्ना प्रमुख: ओम प्रकाश धनखड़