गगन बावा, गुरदासपुर:
फूड सेफ्टी विभाग की टीमों की ओर से शहर में खाने पीने की वस्तुओं के 10 सैंपल भरे गए, जिन्हें जांच के लिए फूड लेबोरेटरी भेजा गया है। इनकी रिपोर्ट आने पर अगर कोई सैंपल फेल पाया जाता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सहायक कमिश्नर शिकायत अमनदीप कौर घुम्मन और सहायक कमिश्नर फूड डॉक्टर जीएस पन्नू मौजूद रहे।
डॉक्टर पन्नू ने बताया कि डेरियां, करियाना और बेकरी की दुकानों से दूध, घी, दाल, बिस्किट, तेल, मसाला आदि के सैंपल भरे गए हैं। इस समय दुकानदारों को अपील की गई कि वह अपनी दुकानों की बिल बुक पर एफएसएसएआई की हिदायतों के अनुसार 1 अक्टूबर से अपने लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नंबर अवश्य लिखें। मैडम घुम्मन ने सभी खाने पीने का सामान बेचने वालों को अपनी दुकान का फूड सेफ्टी एक्ट के तहत फूड सेफ्टी विभाग से लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कराने की हिदायत जारी की। उन्होंने कहा कि अगर दुकानदार फूड सेफ्टी और स्टैंडर्ड एक्ट के निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो फूड सेफ्टी विभाग की ओर से उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी मनीष भी मौजूद थे। उन्होंने दुकानों की इंस्पेक्शन की‌ डॉक्टर पन्नू ने दुकानदारों को हिदायत दी कि वे अपनी दुकानों पर रखे हुए सामान को सही ढंग से ढक कर रखें ताकि आने वाले त्योहारों के मौसम में लोगों को अच्छा और मिलावट रहित सामान मिल सके।