HEADLINE :

  • लोगों को नहीं आने दी जाएगी किसी प्रकार की कोई दिक्कत : गृह मंत्री अनिल विज
  • गृह मंत्री ने पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता के निवास पर पहुंचकर जाना कुशलक्षेम व प्रसिद्ध व्यावसायी राजीव मुकुल के घर पहुंचकर पुत्र रोहन मुकुल की शादी की दी शुभकामनाएं।
  • केजरीवाल की पार्टी को झूठी और धोखेबाज पार्टी बताया
इशिका ठाकुर,करनाल
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग है, आम जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। गुरूग्राम और फरीदाबाद में ही कोरोना के कुछ केस मिले हैं, फिर भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

मीडिया से बातचीत की

गृह मंत्री अनिल विज सोमवार को सायं के समय करनाल पूर्व उद्योग मंत्री शशि पाल मेहता के निवास स्थान पर उनका हालचाल जानने के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। शशिपाल मेहता व उनके पुत्र संजीव मेहता तथा अन्य परिवार के सदस्यों ने गृह मंत्री का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया।

पूछे गए एक सवाल के जवाब दिए

इस मौके पर गृह मंत्री ने मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पटियाला में जो घटना घटी उसमें पंजाब सरकार की भूमिका रही है, राज्य में ऐसी सरकार का होना देशहित में नहीं है, जो देश को तोडऩे व आपसी भाईचारा बिगाडऩे की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग बुद्धिमान हैं, वे कभी भी देश को तोडऩे वाली गतिविधियों में भाग नहीं लेते, बल्कि देश सेवा के कार्यों में अग्रणी रहते हैं।

केजरीवाल की पार्टी को झूठी और धोखेबाज पार्टी

कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग सजग
गृह मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि केजरीवाल की पार्टी को झूठी और धोखेबाज पार्टी बताया। यह पार्टी अन्ना हजारे के संघर्ष का फायदा लेकर ऊपजी पार्टी है और यह झूठ से पैदा हुई है। हरियाणा में इस पार्टी का कोई जनाधार नहीं है। उन्होंने एक प्रश्र के उत्तर में कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बदलने से इस पार्टी का कुछ भला होने वाला नहीं है, जो हाल इनका पंजाब में हुआ, वही स्थिति हरियाणा के चुनावों में दिखाई देगी।
इसके उपरांत गृह मंत्री सेक्टर 13 स्थित राजीव मुकुल के निवास पर उनके नव विवाहित पुत्र रोहन मुकुल व पुत्रवधु कार्तिका को अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे और परिवार को बेटे की शादी की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर पूर्व उद्योग मंत्री शशिपाल मेहता, मीडिया कोर्डिनेटर जगमोहन आनंद, प्रसिद्ध व्यावसायी राजीव मुकुल, हरीश मक्कड़, पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, एसडीएम करनाल सुमित सिहाग, सीएमओ डा. योगेश कुमार, पीएमओ डा. पीयूष, डीएसपी मुकेश कुमार मौजूद रहे।