Health Department की ओर से 18 से 24 तक अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह का आयोजन

0
204
स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग

Aaj Samaj (आज समाज), Health Department , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आगामी 18 से 24 सितंबर तक एक ऐसी दुनियां जहां बधिर व्यक्ति हर जगह कहीं भी बात कर सकते हैं की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय बधिर सप्ताह मनाया जाएगा।

एक ऐसी दुनियां जहां बधिर व्यक्ति हर जगह कहीं भी बात कर सकते हैं की तर्ज पर मनाया जाएगा बधिर सप्ताह : सीएमओ

यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता रैली, बैनर, पोस्टर तथा ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभाओं का आयोजन व शिक्षण संस्थाओं तथा संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जाएगा।

नागरिक अस्पताल नारनौल से डॉ. प्रमोद कुमार एवं डॉ. रचना (कान, नाक, गला रोग विषेशज्ञ) ने बताया कि भारत में 6.3 प्रतिशत व्यक्ति ऐसे हैं जो सुनने में अक्षम हैं। इसमें 14 वर्ष तक के आयु के बच्चों का बड़ा प्रतिशत है। यह रोग अनुवांशिक कारणों, जन्म से जटिलताओं, कुछ संक्रामक रोगों, कान में लंबे समय तक संक्रमण, ऑटो टॉक्सिक दवाओं के उपयोग, अत्याधिक शोर तथा उम्र बढ़ने से होता है। हमारे युवाओं में इस समस्या के कारण हमारे देश की भौतिक व आर्थिक दोनों तरह की उत्पादक क्षमता को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। इस लिए हमें समुदाय में श्रवण बाधित और बहरेपन के मामलों की पहचान करना आव आवश्यक है लेकिन चिन्ता करने की बात नही हैं। यह आसानी से रोका जा सकता है व उपकरणों और समय पर चिकित्सा से प्रतिबंध किया जा सकता है। हमें प्रारंभिक अवस्था में इस स्थिति की पहचान और संदिग्धों को प्रबन्धन के लिए आगे स्वास्थ्य संस्थानों में भेजने के संदेश को फैलाने की आवश्यकता है।

डॉ. प्रमोद कुमार ने आमजन से अनुरोध किया है कि अपने आसपास कोई भी बधिर व्यक्ति हो तो उसको जांच व ईलाज के लिए जल्द से जल्द अपने नजदीकी अस्पताल में लाएं।

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shwetambar Mahasabha : जन-जन का मंगलकारक है कल्पसूत्र : वैराग्य पूर्णाश्री

यह भी पढ़े  : Farmer Producer Group : किसान उत्पादक समूह से जुड़कर किसान उठाएं लाभ

Connect With Us: Twitter Facebook