Aaj Samaj (आज समाज), Health Department, करनाल,2 अगस्त, इशिका ठाकुर
करनाल को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जिला उपायुक्त अमित यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिले को एनीमिया मुक्त बनाने को लेकर बैठक की।
एनीमिया टेस्टिंग तेजी से पूरी करने के दिए निर्देश : अनीश यादव
इस बैठक में अनीश यादव ने कहा कि करनाल जिला एनीमिया मुक्त बनाने के लिए करनाल को 6 ब्लॉक में बांटकर बच्चों की एनीमिया टेस्टिंग की जा रही है। इसके साथ-साथ जिन बच्चों में एनीमिया के लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें 3 महीने तक दवाई दी जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को तेजी से असंध और करनाल अर्बन ब्लॉक में एनीमिया टेस्टिंग पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उपायुक्त के समक्ष असंध ब्लॉक की एनीमिया टेस्टिंग की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंध ब्लॉक के 19,552 बच्चों में से 2376 की टेस्टिंग हो चुकी है। इनमें से 924 बच्चे सामान्य, 784 बच्चे मध्यम श्रेणी (मोडरेट एनीमिया), 594 बच्चे हल्के (माइल्ड एनीमिया) और 74 गंभीर एनीमिया के शिकार मिले हैं। इन छात्रों के लिए आयरन की गोलियां वितरित कर दी गई हैं।
वहीं बचे हुए बच्चों की टेस्टिंग का कार्य जारी है। बता दें कि इंद्री, घरौंडा, निसिंग और नीलोखेड़ी ब्लॉक में एनीमिया टेस्टिंग का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। डीसी अनीश यादव ने जल्द से जल्द करनाल अर्बन में भी टेस्टिंग कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ. विनोद कमल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर सतपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला, डॉक्टर लवीश, डॉक्टर प्रगति व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Social Organizations : नूह में हुई हिंसा के विरोध में करनाल की सड़कों पर उतरे समाजिक संगठन
यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण
Connect With Us: Twitter Facebook