Aaj Samaj (आज समाज), Health Department, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपमंडल के गांव बुचोली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र बुचोली में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी मुकेश चौहान ने गांव बुचोली में घर-घर जाकर कूलर, कंटेनर, पानी के होद, पक्षियों के लिए रखे पानी के सकोरे, फ्रीज की ट्रे आदि में लारवा चेक किए ।
ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के लिए पर्चे भी बांटे
कूलर, पक्षियों के लिए रखे सकोरे, पशुओं के पीने के रखे पानी के होद आदि में लारवा मिलने पर उनका पानी खाली करवाया और उन्हें अच्छे से सुखाकर भरने की सलाह दी। ग्रामीणों को मलेरिया से बचाव के लिए पर्चे भी बांटे। इस दौरान ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्यकर्मी मुकेश चौहान ने कहा की मलेरिया एक जानलेवा बीमारी है जो मादा एनाफलीज मच्छर के काटने से होती है।
यह मच्छर गंदे पानी में पनपता है और आमतौर पर रात के समय काटता है। प्रारंभिक लक्षणों में मरीज को सर्दी के साथ बुखार होना, सिर दर्द, उल्टी होना व पसीने के साथ बुखार का उतरना आदी होते है। उन्होंने कहा की मलेरिया से बचाव के लिये हमें अपने घरों के आसपास सफाई रखनी चाहिए, पूरी बाजू के कपडे पहने, घर के जंगलों एवम दरवाजों पर जाली लगवाए। पानी को ढंककर रखे, पानी के होद, कंटेनर आदि पानी के स्रोतों को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए ।
खड्डे व नालियों में पानी को न खड़ा रहना दे, उनको साफ रखें ताकी मच्छर ना पनप पाये। मुकेश चौहान ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है इसलिए बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर रक्त पट्टीका बनवाएं ताकी समय रहते बीमारी का पता चल सके और इलाज शरु किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर रविवार को ड्राई डे मनायें जिसके अंतर्गत कूलर की सफाई करें, फूलदान, गमले, छत पर पड़े मटके, डब्बे, टायर आदि में पानी को ना खड़ा रहने दे, पक्षियों के लिए रखे सकोरों आदी को सप्ताह में एक बार साफ अवश्य करें ताकी इस जानलेवा बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके।
यह भी पढ़ें : Height Tips: बच्चों की अच्छी हाइट के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से बढ़ेगी लंबाई
Connect With Us: Twitter Facebook