Health Department पंचकूला से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया जिले के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों का दौरा

0
275
  • सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रत्येक जिले में जा रही हैं स्वास्थ्य विभाग की टीमें
    Aaj Samaj, (आज समाज),Health Department,प्रवीण वालिया, करनाल 28 अप्रैल:

पंचकूला से स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने शुक्रवार को करनाल के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों का दौरा किया। इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा। दौरे के बाद टीम का नेतृत्व कर रही डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दीपाली और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. काजल ने कहा कि करनाल में सभी स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त मिली हैं।

डॉक्टर की टीम में डॉक्टर माला, डॉ. सुचिता, डॉ. गिरिश व डॉ. ममता शामिल रही। दोनों टीमों ने सिविल अस्पताल करनाल, सीएचसी कुंजपुरा, पीएचसी मधुबन, हैल्थ वैलनेस सेंटर बुढाखेड़ा, पॉलिक्लीनिक सेक्टर-16 और पीएचसी रामनगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई, मरीजों के लिए बैड, दवाईयों, लेबर रूम की व्यवस्था व अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दौरे के दौरान टीम ने मरीजों से भी बातचीत की।

दुरुस्त मिली सभी व्यवस्थाएं

दौरे के बाद डिप्टी डायरेक्टर डॉ. दीपाली और डिप्टी डायरेक्टर डॉ. काजल ने बताया कि 27 मार्च से पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला से टीमें जिलों के सरकारी अस्पतालों का दौरा कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम करनाल पहुंची थी। यहां सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है। उन्होंने बताया कि यहां का ब्लड बैंक अच्छे से मैंटेन किया गया है। लेबर रूम में सुविधाएं दुरुस्त मिली हैं। जो साफ-सफाई सिविल अस्पताल करनाल में थी, ऐसी ही व्यवस्था सीएचसी व पीएचसी में मिली हैं। लेबर रूम में सुविधाएं दी जा रही हैं, किसी भी मरीज को बाहर लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। इसके साथ-साथ आपातकालीन सेवाएं भी दुरुस्त पाई गई हैं।

यह भी पढ़ें : Government Senior Secondary School पंजाबी में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लेक्चरर दर्शन सिंह ने बांटी डायरी और पैन

यह भी पढ़ें : ATM Card से रूपए निकलवाने आई महिला का कार्ड बदलकर खाते से हजारों रूपए उड़ाए

Connect With  Us: Twitter Facebook