Health Corresponding Testing with Corona Patients in Delhi – Health Minister Satyendar Jain: दिल्ली में कोरोना मरीजों के साथ उनके करीबियों की भी हो रही टेस्टिंग- स्वास्थ्यमंत्री सत्येंद्र जैन

0
245

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केसों में फिर से तेजी दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि कोविड-19 सेलड़ने और इससे जीतनेके लिए रणनीति में परिवर्तन किया गया है। दिल्ली में टेस्टिंग की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। अब परिवार के सदस्यों और कोरोना के मरीज के करीबियों का भी टेस्ट किया जा रहा है। जिसके कारण दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ते दिख रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में बुधवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए थे। नए कोरानो के मामलों की संख्या सबसे अधिक 5,673 रही। स्वास्थ्य मंत्री सत्येद्र जैन ने कहा कि हमारे पास 10,000 से अधिक बेड हैं, जिनमे से 5,000 से अधिक बेड खाली हैं। त्योहारों और सर्दियों के मौसम के बाद हमने अपनी रणनीति बदल दी है, हम कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिवार के सदस्यों और करीबी संपर्कों वाले सभी लोगों का टेस्ट कर रहे हैं, इसलिए मामलों की संख्या बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया अब और मजबूत हो गई हैं। अब हम विशेष रूप से अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य दिल्ली में कोरोना के हर मामले का पता लगाना है। हम जल्द ही परिणाम देखेंगे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर के बारे में कहा कि हमें राजधानी में इस स्थिति का विश्लेषण करने के लिए कम से कम एक सप्ताह तक इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि तीसरी लहर शुरू हो गई है, लेकिन एक संभावना बन सकती है।