Aaj Samaj (आज समाज),Health Checkup Camp Organized In CHC Dadlana,पानीपत : सरकार के आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ददलाना में एन.सी. मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल इसराना द्वारा भारत योजना के  तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 145 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और सरकार द्वारा दवाइयां मुफ्त में दी गई। कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ.गौरी शंकर गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में आंख, नाक, कान, गले, हड्डी के रोगों के अलावा शुगर, बी.पी. की जांच की गई। डॉ.अमन गांधी ने बताया कि कैंप में 145 मरीजों की जांच की गई व दवाइयां मुफ्त में वितरण की गई। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाई गई आयुष्मान भव प्रोग्राम के तहत 17 सितंबर से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं । जिसमें एन.सी. मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के अध्यक्ष भूषण गुप्ता, डी.वी. गुप्ता, विजय गुप्ता के मार्गदर्शन में अस्पताल के डॉक्टरों की टीम भाग ले रही है। आज सीएचसी ददलाना में एन.सी. मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सभी विभागों के डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई। इस अवसर पर डॉ. नीरज शर्मा , डॉ. शुभांकर, डॉ.सुकरमपाल, बलराज सिंह, डॉ. तरुण सोनी, डॉ.आशीष मलिक आदि उपस्थित रहे।