Aaj Samaj (आज समाज), Free Health Checkup Camp , महेंद्रगढ़ : श्रीमती हस्ती देवी जन कल्यानार्थ समिति की ओर से रविवार को शहर के मोहल्ला महायचान स्थित गुरु रविदास धर्मशाला में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सुबह 9 से 12 बजे तक किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने बताया कि बहुत से लोग आर्थिक कारणों बीमारियों का उपचार नहीं करवा पाते ऐसे लोगों की सुवा के लिए श्रीमती हस्ती देवी जन कल्यानार्थ समिति की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

उधर खातोदड़ा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भी श्रीमती हस्ती देवी जन कल्यानार्थ समिति की ओर से दोपहर 12.30 से शाम 3.30 बजे तक नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य लाभ उठाएं

यह भी पढ़ें : Journalism And Mass Communication Department: डिजिटल मीडिया में रोजगार के लिए तकनीकी बारीरिकयों की समझ आवश्यकः फहाद

यह भी पढ़ें : Accident Case Of Mahendragarh : थार गाड़ी की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत