Aaj Samaj (आज समाज),Health Checkup Camp,पानीपत : कुटानी रोड स्थित वार्ड न. 10 में बाबा निर्माण कुटिया सभा द्वारा संचालित बाबा निर्माण कुटिया स्कूल के प्रांगण में फ्री होम्योपैथिक डिस्पेंसरी में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ.केदार बत्रा की टीम ने रोगियों की जांच कर दवाइयां नि:शुल्क वितरित की। शिविर में 212 मरीजों की शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच नि:शुल्क कर फ्री दवाइयां वितरित की गई। शिविर में गायत्री हेल्थ केयर के संचालक गुलशन बत्रा, बाबा निर्माण कुटिया सभा के अध्यक्ष अशोक डाबर, नंदलाल चुघ, रमेश ग्रोवर, हितेश डावर, जितेंद्र गुप्ता, हंसराज चुघ, कुलदीप शर्मा, पवन कपूर, अवनीश ठाकुर, स्कूल की प्रिंसिपल एवं अन्य स्टाफ का शिविर को कामयाब बनाने में सहयोग रहा। डॉ केदार बत्रा ने मरीज को बीमारियों से बचने के उपाय बताते हुए जागरूक भी किया। डॉ.बत्रा ने कहा कि अगर हम अपने जीवन जीने की शैली में बदलाव ले आएं तो काफी हद तक बीमारियों से बचा जा सकता है। वहीं सभा द्वारा भोजन प्रसाद का भी प्रबंध किया गया। गौरतलब है कि बाबा निर्माण कुटिया सभा द्वारा नि:शुल्क होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से आसपास के लोगों को लाभ मिल रहा है।