रोहतक: 24 अप्रैल:
Health Checkup Camp and 46th Kovid Vaccination Camp: वैद्य केसर दास सेवा समिति की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप और 46वॉ कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन सावन बैंकट हाल के सामने वैद्य केसर दास लैब में किया गया।
आयुर्वेदिक दवाइयां दी गई मुफ्त (Health Checkup Camp and 46th Kovid Vaccination Camp)
समिति के संचालक राजेश सिंधवानी ने बताया कि आज हेल्थ चेकअप कैंप में 72 लोगो का टेस्ट डाक्टर सिधार्थ व अमित गोयल द्वारा किया गया तथा आयुर्वेदिक दवाइयां मुफ्त दी गई और इसके साथ-साथ कोविशीलड एवम कोवेक्सिन की पहली व दूसरी डोज एवम 12$ एवम 15 $एवम बूस्टर डोज, ए एन एम राजकुमारी द्वारा लगाई 40 लोगो को लगाई गई।
इस अवसर पर ये सभी रहे मौजूद (Health Checkup Camp and 46th Kovid Vaccination Camp)
इस अवसर पर विनोद जुनेजा, संजीव सचदेवा, प्रकाश चन्द मिश्रा, जय सिंधवानी, ,आकाश सिंधवानी, साहिल वर्मा, सतीश सुनेजा, महावीर, कुणाल जुनेजा, गौरव भाटिया आदि मौजूद रहे।
Connect With Us : Twitter Facebook