Aaj Samaj (आज समाज), Health Checkup Camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्षा मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में 2 अक्टूबर को नारनौल बस स्टैंड के नजदीक चाणक्य एकेडमी में रक्तदान कैंप व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर कैंप का शुभारंभ करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव करेंगे कैंप का शुभारंभ
यह जानकारी देते हुए जिला रेडक्रॉस समिति के सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत चाणक्य एकेडमी के निदेशक गगन यादव, चेयरमैन किशन सिंह, चाणक्य एकेडमी से सुभाष लाठर के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान कैंप व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रेडक्रास की ओर से समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान कैम्पों का आयोजन किया जाता रहता है ।
यह भी पढ़े : Haryana Pran Vayu Devta Pension Schem के तहत शर्तें पूरी करने वाले वृक्षों को किया चिन्हित
यह भी पढ़े : Deputy Commissioner Anish Yadav : जिला में दिवाली से पहले पटाखों की बिक्री व उनके इस्तेमाल पर लगा बैन
Connect With Us: Twitter Facebook