Health Checkup Camp : ज्यादा समय तक पानी जमा होने से पैदा होता है लार्वा : देवेंद्र सिंह

0
139
Health Checkup Camp
Health Checkup Camp
Aaj Samaj (आज समाज),Health Checkup Camp, पानीपत : मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोग हरियाणा कार्यक्रम के तहत पीएचसी अहर द्वारा एसएमओ डॉ अभय वत्स के दिशा निर्देश पर परढाना के सब हेल्थ सेंटर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विभाग के एमपीएचडब्ल्यू देवेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा गाँव स्तर पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच के लिए निरोग हरियाणा कार्यक्रम के तहत शिविर लगाए जा रहे है। परढाना में आयोजित शिविर में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए

ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव के साथ स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए। शिविर के आयोजन में एएनएम सरोज, इंदिरावती व एमपीएचडब्ल्यू देवेंद्र सिंह देवेंद्र का सहयोग रहा। उधर हैल्थ विभाग द्वारा नैन गाँव में जागरूकता अभियान चला कर एमपीएचडब्ल्यू बिजेंद्र सिंह ने गाँव मे घर घर दस्तक दे कर पानी की टंकी, कूलरों, फ्रीज व अन्य स्थानों पर जमा गंदे पानी को साफ कराया। उन्होंने बताया कि ज्यादा समय तक पानी जमा होने से लार्वा पैदा होता है। जिससे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व बुखार फैलता है। विभाग की टीम ने लोगों को बचाव के तरीके भी बताए। इस दौरान हेल्थ टीम ने लोगों की ब्लड स्लाइड भी ली। टीम में एएनएम राजेश कुमारी, रेखा रानी, सुनीता, मीना व श्यामरती रही।