Aaj Samaj (आज समाज),Health Checkup Camp,पानीपत: जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीटी रोड़ स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में हेल्थ चेकअप शिविर लगाया गया। शिविर में डॉक्टरों की टीम द्वारा स्कूल के सैकड़ों बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। इसी के साथ-साथ बच्चों को स्वस्थ रहने के प्रति और स्वच्छता के बारे में भी जागरूक किया गया।

 

जांच उपरांत मुफ्त दवा का भी वितरण किया जाता है

मुख्यमंत्री की सुशासन सहयोगी एवं उपरोक्त कार्यक्रम की समन्वयक अवंतिका थरेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम निरोगी हरियाणा की थीम पर ही आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिला के सभी स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच हेल्थ चेकअप शिविरों के माध्यम से की जायेगी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच उपरांत मुफ्त दवा का भी वितरण किया जाता है।

 

सरकार हर व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति कृत बंद

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य के हर व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के प्रति कृत बंद है। निरोगी हरियाणा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने को लेकर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर स्वास्थ्य जांच, सह परामर्श शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य समस्या का निदान करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की और से डिप्टी सीएमओ डॉ. ललित वर्मा, डॉ. दिव्या, स्कूल की प्रधानाचार्य प्रतिमा शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook