एडीआर सैंटर में हैल्थ चैक अप कैंप का हुआ आयोजन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेश कत्याल ने किया चैकअप कैंप का शुभारंभ Health Checkup Camp

0
350
Health Checkup Camp
Health Checkup Camp

मनोज वर्मा, कैथल:
Health Checkup Camp : विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कोर्ट परिसर के एडीआर सैंटर में हैल्थ चैक अप कैंप का आयोजन किया गया। इस हैल्थ चैकअप कैंप का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल ने किया। उन्होंने स्वयं भी अपना हैल्थ चैकअप करवाया और अन्य जजों व पैनल अधिवक्ताओं ने भी इस हैल्थ चैक अप में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल ने कहा कि, हमें स्वास्थ्य की दृष्टि से मजबूत और स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर चैकअप करवाना लाजमी है। इससे यदि किसी बीमारी का अंदेशा हो तो समय पर उसका ईलाज करवाया जा सकता है। हमें अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, तभी हम स्वस्थ समाज बनाने के साथ-साथ राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना अपेक्षित सहयोग दे सकेंगे।

Read Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

व्यक्ति को नियमित रूप से करना होगा योगा व अन्य शारीरिक श्रम ( Health Checkup Camp)

हमें अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखने की जरूरत है तभी तो विश्व स्वास्थ्य दिवस की सार्थकता सिद्ध होगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कत्याल ने कहा कि, इंसान को भागदौड़ की इस जिंदगी में अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। समय-समय पर हैल्थ चैकअप करवाकर इंसान संभावित बीमारियों से बच सकता है और स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर सावधान रह सकता है। व्यक्ति को नियमित रूप से योगा व अन्य शारीरिक श्रम करते रहना चाहिए। (Latest Kaithal News) ऐसा करने से इंसान की रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहती है और पूरे दिन स्फूर्ति पूर्वक कार्य कर सकते हैं।

इस मौके पर ये सभी रहे मौजूद ( Health Checkup Camp)

इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दानिश गुप्ता आदि मौजूद रहे। इस मौके पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं प्रधान न्यायधीश परिवारिक न्यायालय गगनदीप कौर, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कृष्णकांत, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश पुरुषोतम कुमार, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश नताशा शर्मा, सिविल न्यायाधीश (सिनियर डिवीजन)प्रवेश सिंगला, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रजनी कौशल, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) अश्वनी गुप्ता, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन)अनिता रानी, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन)प्रमोद कुमार, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान रवीन्द्र तंवर, सैक्रेटरी कर्ण कालड़ा, पैनल अधिवक्ता अरविन्द खुरानियां आदि मौजूद रहे।

Read Also : अक्षय तृतीया: शुभ मुहूर्त और शुभ कार्य Good Luck And Good Work

Read Also: निकाय चुनाव में विशेष भूमिका निभाएंगी भाजपा की महिला कार्यकतार् : मौसम शर्मा Women Linking Campaign

Connect With Us: Twitter Facebook