रोहतक, 7 अप्रैल:
Health Checkup Camp: नेशनल इंटीग्रेटिड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) व नीमा वूमेन फोरम के सदस्यों ने आज एसोसिएशन के 75 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रीय स्तर पर नीमा अमृत महोत्सव का आयोजन किया। इसी कड़ी में आज
लगभग 400 बच्चों की सामान्य मेडिकल जांच (Health Checkup Camp)
जिसमें लगभग 400 बच्चों की सामान्य मेडिकल जांच की गई। जांच के लिए प्रधान डॉ. डी.एस. मोर, सचिव डॉ. सिद्धार्थ, राज्य महासचिव डॉ. संजीव मदान, डॉ. राजीव टक्कर, नीमा वूमेन फोरम की प्रधान डॉ. सुनीता मग्गू, सचिव डॉ. किरण सोनी, डॉ. अनीता कुंडू, डॉ. अनीशा अरोड़ा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. तरूणा सचदेवा, डॉ. विभा थरेजा आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवायें प्रदान की।
बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार (Health Checkup Camp)
डॉ. संजीव मदान व डॉ. डी.एस. मोर ने कहा कि बच्चों को स्कूल के माहौल में ही डॉक्टरों का मिलना एक अच्छा अनुभव रहा व बच्चों ने खुले मन से डाक्टरों से बात की। डॉ. सिद्धार्थ, डॉ. किरण सोनी व डॉ. अनीता कुंडू ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार पर चर्चा की। डॉ. तरूणा, डॉ. ममता शर्मा, डॉ. अनीशा व डॉ. विभा ने अध्यापकों व छात्राओं को स्त्री रोग संबंधी लक्षणों व खान-पान के बारे में बताया।
कैंप में जांच के साथ निशुल्क दवाईयां भी दी गई (Health Checkup Camp)
सुनील भ्याना ने बताया कि कैंप में जांच के साथ निशुल्क दवाईयां भी दी गई व स्वास्थ्य संबंधी चर्चा ज्ञानवद्र्धक रही। डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि ये महोत्सव पूरे वर्ष चलेगा और इस तरह के समाजसेवा के कार्यक्रम हमारी एसोसिएशन की तरफ से होते रहेंगे।
Read Also : एनआरआई रामसरूप द्वारा भेजे गए 31 हजार रुपये मेधावी छात्रों को बांटे: NRI Ram Sarup