Health Checkup And Medical Camp: क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर आयोजित

0
65
क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों की जांच करते चिकित्सक।
क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों की जांच करते चिकित्सक।
  • शिविर में 10 क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों की हुई जांच

Aaj Samaj (आज समाज), Health Checkup And Medical Camp,नीरज कौशिक, नारनौल: स्वास्थ्य विभाग की ओर से जून माह को मनाए जा रहे क्लब फुट जागरूकता कार्यक्रम के तहत गति दिवस नागरिक अस्पताल नारनौल में क्लब फुट बीमारी से ग्रस्त बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में 10 क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों की जांच की गई।

उप सिविल सर्जन (आरबीएसके) ने कहा कि क्लब फुट जागरूकता का लक्ष्य स्वस्थ कदम स्वस्थ जीवन पर आधारित है। क्लब फुट, जिसे ‘टैलिप्स इक्विनोवारस’ (टीईवी) भी कहा जाता है, एक दुर्लभ जन्म दोष है जो बच्चे के पैर को प्रभावित करता है और इसे अंदर की ओर मोड़ने का कारण बनता है। यह एक या दोनों पैरों को प्रभावित कर सकता है और बच्चों के लिए सामान्य रूप से चलना मुश्किल बना सकता है।

डीईआईसी मैनेजर ने बताया कि क्लब फुट क्लिनिक हर गुरुवार को नागरिक अस्पताल के डीईआईसी केंद्र में लगाया जाता है। इसमें अनुष्का फाउंडेशन की ओर से क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों को निशुल्क जूते आदि प्रदान किए जाते हैं ताकि उपचार के बाद बच्चे सामान्य जीवन व्यक्तित कर सकें। ऐसे बच्चों के उपचार में लगभग 5 वर्ष तक का समय लग सकता है इसलिए परिजन हर गुरुवार ऐसे बच्चों को डीईआईसी केंद्र में लेकर आएं ताकि उनका इलाज पूर्ण हो सके।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook