Shri Prem Mandir Panipat : आदर्श एक विश्वास सोसायटी के सौजन्य से श्री प्रेम मंदिर पानीपत में स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच शिविर आयोजित

0
301
Shri Prem Mandir Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Shri Prem Mandir Panipat, पानीपत : श्री प्रेम मंदिर पानीपत में आदर्श एक विश्वास सोसायटी के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। श्री प्रेम मंदिर पानीपत के वार्षिक प्रेम सम्मेलन में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत इस  स्वास्थ्य जांच व नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कांता देवी महाराज ने शिविर का शुभारंभ किया। कैम्प में मुख्य रूप से डॉ पीयूष वधावन (हड्डी रोग विशेषज्ञ) डॉ प्रशांत शर्मा (दंत रोग विशेषज्ञ) डॉ परम शिव गौड़ (नेत्र रोग) की टीम से डॉ जोत सिंह राजा व गुलशन अरोड़ा के द्वारा उपस्थित 270 से अधिक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। आदर्श एक विश्वास सोसायटी से प्रधान नवीन मुंजाल, अंकित शर्मा, कशिश ढींगरा ने बताया कि आदर्श एक विश्वास द्वारा यह 54वां मेडिकल कैम्प है। श्री प्रेम मंदिर में जिन मरीजों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई है, संस्था की तरफ से उन सभी मरीजों की एक सप्ताह के लिए हॉस्पिटल में निशुल्क जांच की जाएगी। इस अवसर पर श्री प्रेम मंदिर की परमाध्यक्षा कांता देवी महाराज के द्वारा संस्था की प्रशंसा की व आशीर्वाद दिया।

Connect With Us: Twitter Facebook