Punjab News : 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के स्वास्थ्य की होगी जांच : डॉ. बलबीर सिंह

0
109
Punjab News : 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के स्वास्थ्य की होगी जांच : डॉ. बलबीर सिंह
Punjab News : 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के स्वास्थ्य की होगी जांच : डॉ. बलबीर सिंह

पंजाब सरकार ने शुरू किया शुगर, बीपी और कैंसर की जांच का अभियान

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की सामान्य एनसीडी, जिनमें शुगर, हाईपरटेंशन और तीन प्रमुख प्रकार के कैंसर—मुंह, स्तन और सर्वाइकल (गर्भाशय ग्रीवा) शामिल हैं, की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सामान्य गैर-संचारी रोगों और कैंसर की जांच, गैर-संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत सेवा प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पूरे राज्य में सामान्य गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) की रोकथाम, नियंत्रण और जांच के लिए जनसंख्या-आधारित पहल की शुरूआत की गई।

ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में होगी जांच

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह जांच आशा, एएनएम और एमपीडब्ल्यू सहित प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आम आदमी क्लीनिकों/आयुष्मान आरोग्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और उप-मंडल अस्पतालों में की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए स्क्रीनिंग प्रोग्राम की राष्ट्रव्यापी शुरुआत की तर्ज पर की गई है। यह अभियान प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं में जनसंख्या-आधारित जांच के माध्यम से सामान्य गैर-संचारी रोगों की शीघ्र पहचान पर केंद्रित है। यह अभियान 31 मार्च तक चलेगा।

एसएएस नगर के गांव सैणी माजरा से शुरू हुआ अभियान

जिला एसएएस नगर के स्वास्थ्य ब्लॉक बूथगढ़ के गांव सैणी माजरा में इस अभियान के उद्घाटन समारोह के दौरान वर्चुअल संबोधन में डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य गैर-संचारी रोगों के शुरुआती निदान के लिए जांच कराकर और समय पर उपचार सुनिश्चित कर नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। उन्होंने कहा कि गैर-संचारी रोग आमतौर पर दीर्घकालिक बीमारियां होती हैं, जिनका उपचार लंबी अवधि तक चलता है, और ऐसी बीमारियों की नियमित एवं समय पर जांच बेहद आवश्यक होती है।

ये भी पढ़ें  : Punjab News : राजनीतिक पार्टियां बूथ स्तर पर एजेंट नियुक्त करें : सिबिन सी

ये भी पढ़ें  : Punjab Weather Update : पंजाब में बारिश, ओलावृष्टि से गिरा तापमान