रब दे बन्दे द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

0
356
रब दे बन्दे द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
रब दे बन्दे द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

आज समाज डिजिटल पानीपत:

पानीपत। रब दे बन्दे संगठन ने रविवार को सनौली रोड स्थित शिव चौक के पास बिरादरी बारात घर में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। जिसमें देवी मूर्ति अस्पताल के चिकित्सकों व स्टाफ डा. सन्नी, शालु, रोहित व अमित ने करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और जरूरत अनुसार मरीजों को दवाईयां भी दी गई। शिविर में आने वालो का बीपी, शुगर व ब्लड भी चैक किया गया। वहीं शिविर का शुभारंभ रब दे बन्दे के मुख्य सेवक एवं आप नेता राकेश चुघ ने किया।

 

 

रब दे बन्दे द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
रब दे बन्दे द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

संगठन द्वारा निरंतर समाज सेवा के काम किए जाते है

राकेश चुघ ने कहा कि संगठन द्वारा निरंतर समाज सेवा के काम किए जाते है और पिछले लंबे अरसे से संगठन द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर फ्री चिकित्सा जांच शिविर लगाए जा रहे है। इस तरह के शिविर लगाने से जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य की जांच हो जाती है और जिसको दवाई की जरूरत होती है, उसको दवाई मिल जाती है। चिकित्सा जांच शिविर में सहयोग करने वालो में संगठन के सेवक राकेश चुघ के अलावा जोनी चावला, हन्नी नारंग, नरेश गाबा, शौरभ गुलियानी, राजकुमार मिगलानी, तरूण मैहरा, गोल्डी चावला, पंकज खुराना आदि शामिल है।