Health Check-Up Camp In Hakevi : हकेवि में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

0
84
हकेवि में स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।
हकेवि में स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

Aaj Samaj (आज समाज), Health Check-Up Camp In Hakevi,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र द्वारा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में महेंद्रगढ़ के निजी हॉस्पिटल विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि इस स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों व कर्मचारियों के साथ-साथ सभी नागरिकों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है और इस तरह के आयोजन हमें विभिन्न बीमारियों से समय पर बचाव के लिए मददगार होते हैं। अवश्य ही इस आयोजन का लाभ विश्वविद्यालय के सभी सहभागियों को मिलेगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।

74 विद्यार्थियों व कर्मचारियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

इस अवसर पर विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजत यादव व डॉ. हिना यादव ने बताया कि शिविर में महेंद्रगढ़ के निजी हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश शर्मा, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डॉ. पूजा यादव, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका शर्मा के साथ प्रबंधक शुभराम यादव उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 74 विद्यार्थियों व कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण व जांच किया गया। डॉ. रजत यादव ने इस आयोजन में सहयोग हेतु विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई का उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने इस आयोजन में सम्मिलित विशेषज्ञ डॉक्टर्स व उनके सहयोगियों का भी धन्यवाद किया। शिविर में एनएसएस समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार, एनएसएस अधिकारी डॉ. नीलम, डॉ. मुकेश उपाध्याय एवं डॉ. युद्धवीर उपस्थित रहे।

Connect With Us : Twitter Facebook