- सीएचसी का नया भवन होगा 21 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक की राशि से निर्मित
Aaj Samaj (आज समाज), Health Center, मनोज वर्मा, कैथल:
विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि सीवन में 21 करोड़ 61 लाख रुपये से अधिक की राशि से नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसके लिए विशेष प्रयास करके प्रशासकीय स्वीकृति मंजूर करवाई गई है। जल्द ही नए भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसके बनने के बाद सीवन के लोगों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी।
सिंह ने कहा कि वर्ष 1974 में सीएचसी बनी थी, जो कि अब कंडम हालात में हो चुकी थी। इसको बनाने का जो वायदा क्षेत्र के लोगों से किया था, उसे पूरा करवाया गया है। कई तकनीकी बाधाओं को दूर करवाया गया है। अब इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पुरानी बिल्डिंग को हटाकर नए सिरे से आधुनिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा व चिकित्सा मिले, इसके लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है और लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करवाया जा रहा है ताकि जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार सामुहिक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है। चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी, सीवरेज आदि सुविधाओं में लगातार वृद्धि कर रही है, जिससे हलका वासियों को इन सेवाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। बात करें स्वास्थ्य सेवाओं की सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की आय सीमा बढ़ोतरी की गई है। अब 1 लाख 80 हजार रुपये की आय वाले व्यक्ति की आय को बढ़ाकर 3 लाख रुपये किया गया है। यानि जिन पात्र व्यक्तियों की आय 3 लाख रुपये सालाना होगी, उन सबके आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, जिससे संबंधित व्यक्ति 5 लाख रुपये तक सालाना स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकता है। इतना ही नहीं निरोगी हरियाणा से पात्र व्यक्तियों के टैस्ट, ईलाज, मुफ्त में किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”
Connect With Us: Twitter Facebook