रोहतक: साईं छात्रावास में बनाया जाए स्वास्थ्य केंद्र : डीसी

0
486

संजीव कुमार, रोहतक:
डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से महम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं) के भवन को सिविल सर्जन, रोहतक को सौंपने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने इस संबंध में खेल एवं युवा विभाग के प्रधान सचिव को पत्र प्रेषित किया है। उपायुक्त ने यह पत्र 23 जून को आयोजित बैठक में पारित किए गए प्रस्ताव के आधार पर प्रेषित किया है।
इस संबंध में उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार की अध्यक्षता में 23 जून को बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सिविल सर्जन डॉ अनिल बिरला, भवन एवं निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता उदयवीर, भारतीय खेल प्राधिकरण, रोहतक के अतिरिक्त निदेशक मनोज अवती, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजय लक्ष्मी नांदल तथा जिला खेल अधिकारी शर्मिला मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि महम में साईं का भवन वर्ष 2015 में बनाया गया था। इसके निर्माण पर लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत आई थी, लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी उक्त भवन का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। साईं के तीन कर्मचारी है, जो राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में बैठते हैं।
बैठक में भारतीय खेल प्राधिकरण के अतिरिक्त सचिव ने पुष्टि की थी कि उनके विभाग को भवन की जरूरत नहीं है। बैठक में बताया गया कि यह भवन खेल विभाग के अधीन है। बैठक में जिला खेल अधिकारी ने भी बताया कि उनके विभाग को भी भवन की जरूरत नहीं है। बैठक में बताया गया कि सिविल सर्जन कार्यालय के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईं के उक्त भवन के समीप स्थित है लेकिन उसकी हालत जर्जर है। मरम्मत के लिए 92 हजार रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। बैठक में कहा गया कि महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका है। इसके लिए अधिक बिस्तरों वाले अस्पताल की जरूरत पड़ सकती है। खेल विभाग का यह भवन इस कार्य के लिए उपयुक्त है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि खेल छात्रावास के इस भवन को सिविल सर्जन कार्यालय के अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रयोग के लिए केस बनाकर सरकार को प्रेषित किया जाए। इसके बदले सीएससी महम का भवन खेल विभाग को दे दिया जाए। ऐसा करने से जहां छह करोड़ की लागत से बने खेल छात्रावास का सही से रखरखाव हो सकेगा। वहीं सीएससी पर होने वाला है लगभग एक करोड़ रुपये के खर्च की भी बचत हो जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर ही उपायुक्त ने सरकार को पत्र प्रेषित करके 100 बिस्तर के खेल छात्रावास भवन को सिविल सर्जन कार्यालय के अधीन सीएससी को सौंपने का आग्रह किया गया है।