Aaj Samaj (आज समाज),Health Care Tips, अंबाला :
क्या आप अपने मुंह की रोजाना अच्छे तरीके से साफ-सफाई करते हैं? यह आदत सिर्फ दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शरीर को सेहतमंद रखने के लिए जरूरी है। डॉक्टर कहते हैं, बहुत कम लोग जानते हैं कि वास्तव में अच्छा मौखिक स्वास्थ्य आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है। मुंह के माध्यम से कोई भी बैक्टीरिया आपके शरीर के अन्य हिस्सों में जा सकता है और उससे संबंधित बीमारियों का जोखिम बढ़ा सकता है।
हृदय की सेहत पर हो सकता है असर
हार्वर्ड के विशेषज्ञों ने एक अध्ययन में पाया कि वह बैक्टीरिया जो मसूड़ों को संक्रमित करते हैं और मसूड़े की सूजन-पेरियोडोंटाइटिस जैसी बीमारियों का कारण बनते हैं, वही शरीर की रक्त वाहिकाओं में भी जा सकते हैं। इन बैक्टीरिया के कारण रक्त वाहिका में सूजन और क्षति होने का भी खतरा रहता है जिससे हृदय को रक्त की आपूर्ति में समस्या आ सकती है।
ऐसे में यदि आप मुंह की रोजाना अच्छे से साफ-सफाई नहीं करते हैं तो यह खराब आदत भी आपके हृदय के लिए दिक्कतें बढ़ाने वाली हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Vrat Dishes : सावन के सोमवार के व्रत में बना सकते हैं ये पकवान, खाकर सब करेंगे तारीफ
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips In Rainy Season : बारिश के मौसम में झड़ रहे हैं बाल तो ऐसे रखें ध्यान