Health Awareness Conference, ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर में स्वास्थ्य जागृति सम्मेलन का आयोजन किया

0
375
Health Awareness Conference
Health Awareness Conference
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Health Awareness Conference: ब्रह्माकुमारीज़ के ज्ञान मानसरोवर में स्वास्थ्य जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इसराना विधायक बलबीर गवालड़ा, डॉ किरण बाला, न्यूरोलॉजिस्ट और डॉ नरूला, दंत चिकित्सक, पीजीआई रोहतक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ज्ञान मानसरोवर निदेशक राजयोगी भारत भूषण के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। शहर व आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने इसका लाभ लिया। दंतरोग चिकित्सक डॉ नरूला ने बताया कि सुबह नाश्ते के बाद और रात्रि भोजन के बाद दांतों की सफाई करना अत्यंत आवश्यक है। एक साथ सभी दांतों की सफाई न करके तीन-तीन दांतो की सफाई करें और कम से कम 10 मिनट इस सफाई प्रक्रिया को दें। Health Awareness Conference

 

Health Awareness Conference
Health Awareness Conference

ब्रेन स्ट्रोक से बचने के लिए सदा सकारात्मक रहें

डॉ किरण बाला, न्यूरोलॉजिस्ट ने ब्रेन स्ट्रोक से बचने के लिए सावधानी देते हुए कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए अपने बिहेवियर को ठीक करना है। अपनी सोच अच्छी रखें, विचारों को सकारात्मक बनाएं। सदा खुश रहिए और गरिष्ठ भोजन का परहेज रखें। इस बीमारी की पहचान में उन्होंने बताया कि कई बार हाथ पैर काम करना बंद कर देते हैं। आवाज में फर्क आ जाता या चेहरा टेड़ा हो जाता है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि 4 घण्टे के अंदर ही इसका ट्रीटमेंट शुरू हो जाना चाहिए। बीमारी को ठीक करने के लिए पहले 4 घण्टे का समय गोल्डन पीरियड होता है। Health Awareness Conference

विधायक बलबीर गवालड़ा ने दी शुभकामनाएं दी

इस मौके पर विधायक बलबीर गवालड़ा ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और इस श्रेष्ठ सामाजिक कार्य के लिए ब्रह्माकुमारीज़ की काफी सराहना भी की। बीके भारत भूषण ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय विश्व स्वास्थ्य दिवस पर इस प्रकार के सेमिनार करके लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाता है। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए ही यहां संस्था के कैम्पस में एक डिस्पेंसरी बनाई गई है, जहां ग्रामीणों का निःशुल्क प्राथमिक उपचार किया जाता है। कार्यक्रम में मंच संचालन बीके सुनीता बहन ने किया और बीके गुलशन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। Health Awareness Conference