ताऊ देवी लाल पार्क पानीपत में हेल्थ अवेयरनेस कैंप में 108 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की

0
431
ताऊ देवी लाल पार्क पानीपत में हेल्थ अवेयरनेस कैंप में 108 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की
ताऊ देवी लाल पार्क पानीपत में हेल्थ अवेयरनेस कैंप में 108 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। रविवार को ताऊ देवी लाल पार्क में श्री कृष्णा कृपा वैलनेस सेंटर और आयुष विभाग पानीपत के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ अवेयरनेस कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सुशील सारवान ने की। हेल्थ कैंप में बतौर मुख्य अतिथि करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने शिरकत की। सांसद द्वारा खेल कूद तथा वेटलिफ्टिंग में अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

 

ताऊ देवी लाल पार्क पानीपत में हेल्थ अवेयरनेस कैंप में 108 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की
ताऊ देवी लाल पार्क पानीपत में हेल्थ अवेयरनेस कैंप में 108 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की

होम्योपैथी व आयुर्वेदिक औषधियां निशुल्क वितरित की

इस अवसर पर श्री कृष्ण कृपा वैलनेस सेंटर की टीम के साथ आयुष विभाग पानीपत के चिकित्सकों द्वारा 108 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं होम्योपैथी व आयुर्वेदिक औषधियां निशुल्क वितरित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेयर इज अवनीत कौर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ सतपाल, डॉ सोनिका राजपाल, डॉ नीलू, डॉ रेखा, डॉ प्राची, डॉ संजय राजपाल, डॉ सुरेश पाल, फार्मासिस्ट राजेंद्र मलिक, जसबीर, पूजा तथा जिला प्रोग्राम मैनेजर महिपाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। आयुष विभाग पानीपत की योगा स्पेशलिस्ट द्वारा योगा एवं प्राणायाम की बारीकियां बताकर योगाभ्यास में कराया गया।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

Connect With Us : Twitter Facebook