कौन बना शहीद भगत सिंह नगर के जिले का प्रधान : Head Of The Shaheed Bhagat Singh Nagar

0
657
Head Of The Shaheed Bhagat Singh Nagar
Head Of The Shaheed Bhagat Singh Nagar

Head Of The Shaheed Bhagat Singh Nagar

आज समाज डिजिटल, नवांशहर :

HEADLINES : 

  • संजीव भारद्वाज बने शहीद भगत सिंह नगर के जिला भाजपा प्रधान
  • भारद्वाज बोले के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द आएंगे खटकड़कलां उन्होंने शहीद भगत सिंह नगर के भाजपा कार्यकत्र्ताओं के खटकड़कलां आने का निमंत्रण स्वीकार  किया
Head Of The Shaheed Bhagat Singh Nagar : भारतीय जनता पार्टी ने जिला शहीद भगत सिंह नगर के लिए संजीव भारद्वाज को नया जिलाध्यक्ष घोषित किया है। भाजपा के संगठन विस्तारक संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया के जिलाध्यक्ष पुनम माणक नवांशहर से विधायक का चुनाव लड़ रहे हैं। संगठनों ने अब जिलाध्यक्ष की जिम्मेवारी संजीव भारद्वाज को सौंपी है। इससे पहले संजीव भारद्वाज प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे तथा जिले में 2 बार पार्टी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

जालंधर रैली में कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया

संजीब भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री की जालंधर रैली में उनके नेतृत्व में जिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा गजेंद्र अली के बाद जिला भर के कार्यकत्र्ताओं ने उनके नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खटकड़कलां में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की इस मार्ग पर आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया तथा वादा किया कि वे 23 मार्च को खटकड़कला आएंगे। संजीव भारद्वाज ने कहा कि जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी मज़बूत स्थिति में है। वे तीनों सीटों पर उम्मीदवारों को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ जुटे हुए है। उन्होंने कहा कि 1980 के बाद यह पहला मौका है जब भाजपा अकेले चुनाव मैदान में हैं तथा पंजाब को नया बदल देने के लिए इंजन की सरकार बनाने में समृद्ध होगा।

किसानों के मुद्दे पर अच्छा काम

पंजाब के लोग भाजपा के साथ है भाजपा किसानों के साथ है किसानों के मुद्दे पर सरकार ने केन्द्र द्वारा तीनों कानून वापस लेकर अच्छा काम किया। किसानों की आय बढ़ाने के लिए भी भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार काम कर रही है। इस मौके पर उनके साथ चौधरी मोहनलाल, भाजपा संगठन विस्तारक संतोष कुमार, डॉ नरेश, श्रीमती कविता भारद्वाज बैग क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Head Of The Shaheed Bhagat Singh Nagar