आज समाज डिजिटल, पानीपत :
शनिवार को मोनू कटारिया युवा छात्र नेता आईएसओ जिला पानीपत के प्रयास से देशबंधु गुप्ता गवर्नमेंट कॉलेज इनसो के प्रधान सागर कोहंड, आशु गुर्जर वाइस प्रधान ने अपनी पूरी टीम के साथ इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन पार्टी में अपनी आस्था जताई। और देशबंधु गुप्ता गवर्नमेंट कॉलेज में आईएसओ स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन शनिवार को अपनी कार्यकारिणी घोषित की। गौरव को प्रधान, विक्की गुर्जर को वाइस प्रधान, दीपक कुमार को चेयरमैन, रविंद्र कुमार को सचिव नियुक्त किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर अरविंद गोस्वामी आईएसओ स्टेट प्रधान हरियाणा, दिनेश शेरावत आईएसओ महासचिव, मोहित सैनी प्रदेश प्रवक्ता आईएसओ,जिला अध्यक्ष इनेलो हेमराज जागलान, कुलदीप राठी हल्का अध्यक्ष, मोनू कटारिया आईएसओ युवा छात्र नेता जिला पानीपत, कपिल काबडी, रविंद्र रावल, प्रशांत भारद्वाज, बॉबी कुमार, दिशु गुज्जर, गौरव सैनी, बंटी रावल, मोहित गुर्जर, शीला रावल मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : देश के विकास में अहम धुरी होंगे दिव्यांग: मंडाविया
ये भी पढ़ें : वादा: धान का दाना-दाना खरीदेगी पंजाब सरकार
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी के जन्मदिन पर करनाल विधानसभा क्षेत्र में रक्त दान शिविर का आयोजन