Sonipat News: सोनीपत के खरखौदा में दहिया खाप के प्रधान ने भाजपा प्रत्याशी पवन को दिया समर्थन

0
182
सोनीपत के खरखौदा में दहिया खाप के प्रधान ने भाजपा प्रत्याशी पवन को दिया समर्थन
Sonipat News: सोनीपत के खरखौदा में दहिया खाप के प्रधान ने भाजपा प्रत्याशी पवन को दिया समर्थन

कहा- एक ही व्यक्ति लगातार 15 वर्ष से विधायक लेकिन समस्याएं जस की तस
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: रविवार को दहिया खाप प्रधान सुरेंद्र बाणिया ने अपने समर्थकों के साथ प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा को समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर सुरेंद्र बाणिया ने कहा कि खाप अध्यक्ष कभी भी चुनाव प्रचार में नही जाते है। लेकिन क्षेत्र के लोगों ने आकर उन्हें कहा कि जो इस क्षेत्र की समस्याएं हैं वह अगर इस तरीके से हस्तक्षेप नहीं करेंगे तो समस्याओं का निवारण कैसे होगा। उन्होंने कहा कि खरखौदा विधानसभा से एक ही व्यक्ति लगातार 15 वर्ष से विधायक है लेकिन उन्होंने यहां की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम नहीं किया है। क्षेत्र के लोगो की समस्याओं का समाधान करने के लिए एक विधायक की इसीलिए बनाया जाता है कि वह उन समस्याओं की तरफ आवाज उठाकर उनके समाधान के लिए अग्रणी भूमिका निभाए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रत्येक चुनाव में इस क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हैं कि आपके क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए उनका विधायक नहीं सुनता है तो मुझसे सीधा संपर्क करके क्षेत्र के विकास और समस्याओं का समाधान करा सकते हैं। लेकिन समाज के लोगों की इतनी हैसियत नहीं है कि वह बार-बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलकर अपने गांव के विकास व समस्याओं को उनके समक्ष रख सके। इसीलिए उन्होंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी पवन खरखौदा को समर्थन देने का फैसला लिया है।

खाप का कार्य सामाजिक ताने बाने को मजबूत करना

इस मौके पर पवन खरखौदा ने कहा कि खाप का कार्य सामाजिक ताने बाने को मजबूत करना रहा है। जिस तरह 36 बिरादरी के लोगों ने दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र बानिया को हस्तक्षेप करने की बात कही है। इसीलिए क्षेत्र की समस्याओं व विकास कार्यों को लेकर उन्होंने अपने समर्थकों के साथ उन्हें समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें :   Bengluru Murder: श्रद्धा जैसा हत्याकांड, बेंगलुरु के एक फ्लैट में महिला के शव के 30 से ज्यादा टुकडे मिले