Rohtak News: रोहतक में घरेलू कलह के चलते हेड कॉन्स्टेबल ने की खुदकुशी

0
236
हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी कर ली। हेड कॉन्स्टेबल संजय ने 4 जुलाई को रोहतक के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में छलांग लगा दी थी।
हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी कर ली। हेड कॉन्स्टेबल संजय ने 4 जुलाई को रोहतक के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में छलांग लगा दी थी।

Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने घरेलू कलह के चलते खुदकुशी कर ली। हेड कॉन्स्टेबल संजय ने 4 जुलाई को रोहतक के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में छलांग लगा दी थी। जिसके बाद उसकी तलाश में रोहतक पुलिस और एनडीआरएफ की टीम द्वारा नहर में रेस्क्यू आॅपरेशन चला रही थी। जवान का शव आज झज्जर के गांव बाकरा के पास से गुजरने वाली नहर में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। बाद में परिजनों को बुलाया गया। शव का पोस्टमॉर्टम झज्जर के नागरिक अस्पताल में किया गया। पुलिस ने संजय की पत्नी और उसके 2 दोस्तों के खिलाफ खुदकुशी के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गुरूवार को संजय ड्यूटी के बाद स्कूटी पर गया। इसके बाद वह बोहर बाइपास पहुंचा। वहां उसने स्कूटी और उसमें सुसाइड नोट छोड़ दिया। इसके बाद जेएलएन नहर यानी जवाहर लाल नेहरू कनाल में छलांग लगा दी। वहां से गुजरते लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर उसी दिन तलाश की लेकिन हेड कॉन्स्टेबल का कोई पता नहीं चला। जिसके बाद से पुलिस नहर को छान रही थी।

सोनीपत का रहने वाला था संजय

जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 48 वर्षीय संजय पुत्र दलीप निवासी गांव बुटाना कुंडू जिला सोनीपत के रूप में हुई ’ संजय हरियाणा पुलिस में था और फिलहाल वह रोहतक पुलिस लाइन में हेड कॉन्स्टेबल तैनात था ’ संजय का एक 13 साल का बेटा और एक 5 साल की बेटी है ’ वह अपने परिवार के साथ रोहतक में सनसिटी सेक्टर 35 में रहता था। वह 20 साल पहले हरियाणा पुलिस में भर्ती हुआ था।