He works day and night for the benefit of the people of his constituency – Gautam Gambhir: वह दिन रात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के हित के लिए काम करते हैं-गौतम गंभीर

0
261

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और भाजपा के वर्तमान सांसद गौतम गंभीर को आप पार्टी के विधायकों ने इस बात पर जमकर घेरा कि वह दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने के लिए आयोजित बैठक में शामिल होने की बजाय इंदौर में जलेबी का आनंद ले रहे थे। इंदौर में लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ जलेबी और पोहा खाते हुए गौंतम गंभीर की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। अब गौतम गंभीर ने इसका जवाब संसद पहुंचने पर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मेरा जलेबी खाना दिल्ली के पॉल्यूशन में बाधा है तो मैं हमेशा के लिए जलेबी छोड़ सकता हूं। उन्होंने आप पर तंज कसा कि दस मिनट में मुझे ट्रोल करना शुरू कर दिया, अगर इतनी मेहनत दिल्ली के पॉल्यूशन को कम करने में की होती तो हम सांस ले पाते। बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से संबंधित बैठक होनी थी जिसमें दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को लेकर संसदीय समिति में चर्चा होनी थी। इस बैठक में गंभीर शामिल नहीं हो पाए थे। ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सांसद गौतम गंभीर पर क्रिकेट मैच की कमेंट्री करने में मशगूल रहने का आरोप लगाया। इसके साथ ही गंभीर ने कहा कि आप नेता उनके िखलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। गंभीर ने अपनी बात की सफाई ट्विटर पर दी और कहा कि उनका आकलन आप के असत्य बयान के आधार पर नहीं बल्कि उनके द्वारा किए जा रहे काम के आधार पर उनके संसदीय क्षेत्र के लोग करेंगे। उन्होंने कहा कि वह दिन रात अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों के हित के लिए काम करते हैं और यही लोग उनके काम के आधार पर उनका आकलन करेंगे।