Punjab Crime News : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया उसके घर, हुआ खौफनाक अंजाम

0
60
Punjab Crime News : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया उसके घर, हुआ खौफनाक अंजाम
Punjab Crime News : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया उसके घर, हुआ खौफनाक अंजाम

प्रेमिका के परिजनों ने उतारा मौत के घाट, एक अन्य गंभीर

Faridkot Crime News (आज समाज), फरीदकोट। एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ प्रेम करने की कीमत अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। प्रेमिका के ससुराल पक्ष के लोगों ने उक्त प्रेमी को पकड़कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं प्रेमी युवक का एक साथी जो उसके साथ था को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शादीशुदा प्रेमिका सहित करीब आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab Political News : कांग्रेस को चब्बेवाल में झटका, कुलविंदर रसूलपुर आप में शामिल

ये भी पढ़ें : Sangrur News : विकास के आड़े नहीं आएगी धन की कमी : अरोड़ा

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : पंजाबी सरबत के भले में विश्वास रखते हैं : मान

यह है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिटी के अधीन शहर से सटे गांव टिब्बी भराईयां में प्रेम संबंध के चलते एक युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम में मृत युवक का एक दोस्त भी घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसके बयान में थाना सिटी पुलिस ने मृतक की प्रेमिका, उसके पति, गांव के सरपंच समेत कुल 8 लोगों पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार यहां की डोगर बस्ती के रहने वाले गुरप्रीत सिंह का गांव टिब्बी भराईयां निवासी महिला मनप्रीत कौर के साथ प्रेम संबंध थे जिसके चलते वह उनके घर आता-जाता रहता था।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : मेरा मकसद प्रदेश के लोगों की सेवा करना : मान

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : बादल परिवार ने केवल अपनी तिजोरी भरी : मान

रविवार रात को भी गुरप्रीत सिंह अपने एक साथी के साथ अर्शदीप सिंह काका के साथ मनप्रीत कौर के घर आ रहा था कि उन्हें रास्ते में ही ग्रामीणों ने घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले के चलते गुरप्रीत सिंह की मौत हो गई जबकि घायल हुए अर्शदीप को अस्पताल में दाखिल करवाया गया। डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बयान के आधार पर मनप्रीत कौर, उसके पति जसप्रीत सिंह, गांव के सरपंच समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हाईवे पर लोगों को फंसाकर लूटती थी महिला, साथियों सहित काबू

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : शिवसेना नेताओं के घर हमले के चार आरोपी काबू