भेद खुलने पर परिवार को धमकियां देने लगा आरोपी, भेजा जेल
Punjab Crime News (आज समाज), लुधियाना : महानगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी के होश फाख्ता कर दिए हैं। रिश्तों के विश्वास को चूर-चूर करने वाला यह मामला शहर के पॉश इलाका माने जाने वाले मॉडल टाउन का है। यहां पर एक शख्स अपनी आठ साल की मासूम भतीजी को मोबाइल पर पोर्न फिल्में दिखाता था। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब बच्ची ने अपनी मां के साथ बैठकर ही गुगल पर पोर्न फिल्म सर्च करनी शुरू कर दी। जब बच्ची की मां ने यह देखा तो उसके होश उड़ गए। इसके बाद जब मां ने बच्ची से इस बारे में पूछा तो उसने सारी कहानी अपनी मां को बताते हुए कहा कि चाचा उसे ऐसी फिल्में दिखाता है। मां ने जब गूगल हिस्ट्री चेक की तो वह परेशान हो गई क्योंकि काफी समय से पोर्न फिल्में देखी जा रहीं थी।
आरोपी ने माफी मांगने की जगह परिवार को दी धमकी
इस बारे में जब बच्ची की मां ने परिवार के अन्य सदस्यों को बताया तो आरोपी से पूछा गया। इस दौरान आरोपी ने यह स्वीकार कर लिया की वह बच्ची को गंदी फिल्में दिखाता था। लेकिन उसे इस बारे में कोई पछतावा नहीं था। उसने परिवार से माफी मांगने की जगह गालियां और धमकिया देना शुरू कर दिया।
मॉडल टाउन पुलिस ने किया गिरफ्तार
परिवार ने जब देखा की मामला हद से ज्यादा बढ़ गया है तो उन्होंने इस बात की शिकायत मॉडल टाउन थाना में दी। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने इस मामले में बच्ची के चाचा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया और उसे जेल भेज दिया। थाना मॉडल टाउन की एसएचओ सब इंस्पेक्टर अवनीत कौर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से इस बाबत विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : विदेश बैठे आंतकी करवा रहे पुलिस पर हमले : डीजीपी
ये भी पढ़ें : Punjab News : पंजाब में मिल रहा सबसे ज्यादा गन्ने का भाव : कृषि मंत्री