Shimla Crime News : नाबालिग लड़कियों से करता था अश्लील हरकत, गिरफ्तार

0
172
नाबालिग लड़कियों से करता था अश्लील हरकत, गिरफ्तार
नाबालिग लड़कियों से करता था अश्लील हरकत, गिरफ्तार

Shimla Crime News (आज समाज), शिमला : देवभूमि के नाम से जाने जाते हिमाचल में अब अपराध तेजी से पैर पसार रहा है। यहां पर अब जहां हत्या, चोरी व अन्य अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की वारदात भी बढ़ रही है। पिछले महीने जहां चौपाल में एक दुकानदार को 11 नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ के आरोप में काबू किया गया था वहीं अब शिमला जिला के रोहड़ू उपमंडल में 5 नाबालिग लड़कियों और 2 नाबालिग लड़कों के अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है।

इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो व भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिमला में स्थित चाइल्ड हेल्पलाइन को स्कूली बच्चों के साथ छेड़छाड़ की सूचना मिली थी। जिस पर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम पड़ताल करने के लिए स्कूल पहुंची। बच्चों के साथ काउंसलिंग के बाद टीम को चला कि अंशुल नामक शख्स ने सात बच्चों के साथ छेड़छाड़ की है। इनमें पांच नाबालिग लड़कियां और दो नाबालिग लड़के शामिल हैं।

चाइल्ड हेल्प लाइन शिमला के परियोजना समन्वयक राम चंद की शिकायत पर रोहड़ू पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी रोहड़ू ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी तथा उसे कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।