दिल्ली पुलिस की वर्दी, नकली पहचान पत्र और नंबर प्लेट बरामद
Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आपराधिक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो न केवल दिल्ली पुलिस कर्मी बनकर लोगों का डराते थे बल्कि कई आपराधिक वारदात को अंजाम भी दे चुके थे। इस गिरोह में कुछ युवक शामिल थे जो दिल्ली पुलिस की वर्दी और फर्जी नाम पलेट लगाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। सबसे ज्यादा यह गिरोह शहर के नामी लोगों को हनीट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठ रहा था।
आरोपियों के पास से दिल्ली पुलिस के तीन फर्जी पहचान पत्र और दिल्ली पुलिस के हवलदार की वर्दी भी बरामद की गई है। ये लोग अब तक कितनी वारदात को अंजाम दे चुके हैं यह खुलासा अब पुलिस पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन पुलिस ने जिस शिकायत पर यह कार्रवाई की है उसमें इन्होंने एक चिकित्सक को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 9 लाख रुपए ऐंठे थे।
पुलिस को मिली थी यह शिकायत
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि अगस्त 2024 में 60 वर्षीय डॉक्टर से एक अज्ञात लड़की ने फोन पर संपर्क किया। लड़की ने डॉक्टर से कुछ बातचीत की और कुछ दिनों बाद लड़की ने डॉक्टर को अपने घर बुलाया और कहा कि उसकी मां बीमार है। डॉक्टर लड़की के पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास स्थित पते पर चले गए। वहां उसने डॉक्टर को नाश्ता कराया। पुलिस ने एक बयान में कहा कि लड़की ने डॉक्टर की शर्ट के बटन खोले और पुलिस की वर्दी में दो लोगों सहित चार लोग कमरे में घुस गए। लड़की भाग गई और चारों लोगों ने डॉक्टर को पकड़ लिया और आपराधिक मामले में गिरफ्तार करने की धमकी देकर उससे कथित तौर पर नौ लाख रुपये वसूल लिए।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
क्राइम शाखा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय भाटिया ने बताया कि इंस्पेक्टर संदीप तुशीर के नेतृत्व में एसआई सतेंद्र दहिया, योगेश दहिया, परवीर सिंह व एएसआई संजीव मलिक की टीम ने तिलक नगर निवासी नीरज त्यागी उर्फ धीरज उर्फ धीरू (42), कराला, दिल्ली निवासी आशीष माथुर (31) और खरखौदा, हरियाणा निवासी दीपक उर्फ साजन (30) को बुध विहार नाला, मेन कंझावला रोड के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है कि आज तक इन्होंने कितनी वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मां-बेटे की हत्या से सनसनी
ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसान नेता डल्लेवाल की हालत चिंताजनक