नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 185 अंकों की तेजी के साथ 40,469.70 और निफ्टी 55.60 अंकों की मजबूती के साथ 11,940.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी नजर आई। आज सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 55 अंक बढ़कर 40,339.95 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 13.60 अंक यानी 0.11 प्रतिशत चढ़कर 11,898.10 अंक पर पहुंच गया।