घटना के बाद मचा हड़कंप, प्रवासी है मृतक, नहीं हुई अभी पहचान
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : रविवार सुबह शहर के सबसे व्यस्त एरिया में से एक हेरिटेज स्ट्रीट में उस समय हड़कंप मच गया जब एकाएक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सभी लोग घटना स्थल की तरफ भागे। वहीं आसपास के दुकानदार दहशत में आ गए और एकदम से अपनी दुकानों के अंदर चले गए। लेकिन जल्द ही घटना का पटाक्षेप हो गया। दरअसल एक प्रवासी व्यक्ति ने ड्यूटि पर तैनात पुलिस कर्मी की रिवॉल्वर से खुद को शूट कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।
वीआईपी सुरक्षा में तैनात था पुलिस कर्मी
सूचना मिलते ही संबंधित थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन की जा रही है। घटना रविवार सुबह की है। हरि मंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में माथा टेकने आए एक वीआईपी के सुरक्षाकर्मी से वहां पर घूम रहे प्रवासी ने पिस्तौल छीन ली। जब तक किसी को कुछ समझ आता तब तक व्यक्ति ने सरकारी रिवॉल्वर से खुद को शूट कर दिया। जख्मी हालत में उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस कर्मी से उक्त व्यक्ति ने रिवॉल्वर कैसे छीन ली यह भी जांच का विषय है क्योंकि पुलिस कर्मी वीआईपी सिक्योरिटी में तैनात था।
घटना के समय काफी भीड़ थी
जिस समय यह घटना हुई उस समय हेरिटेज स्ट्रीट में व आसपास काफी ज्यादा भीड़ थी। छुट्टी का दिन होने के चलते काफी ज्यादा संख्या में लोग श्री दरबार साहिब माथा टेकने आए थे। इसी के चलते हेरिटेज स्ट्रीट में भी काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
बड़ा हादसा टला
पुलिस कर्मी से लोडेड रिवॉल्वर छीन लेना एक बड़ी बात है। गनीमत यह रही कि उक्त व्यक्ति ने खुद को ही गोली मारी। यदि व उस रिवॉल्वर से अन्य लोगों पर गोली चला देता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : हेरोइन और हथियारों सहित 10 तस्कर गिरफ्तार