Muktsar Crime News : ऑनलाइन गेम में गवाए 25 लाख, पिता ने मांगे तो कर दिया कत्ल

0
101
ऑनलाइन गेम में गवाए 25 लाख, पिता ने मांगे तो कर दिया कत्ल
ऑनलाइन गेम में गवाए 25 लाख, पिता ने मांगे तो कर दिया कत्ल

Muktsar Crime News (आज समाज), मुक्तसर : जिले के गांव मराड़ कलां में हुए किसान की हत्या केस में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने के बाद हर कोई इस वारदात की वजह जानकर सन्न रह गया। दरअसल किसान की हत्या किसी अन्य ने नहीं की थी बल्कि उसके ही बेटे ने की थी। हत्या को लूटपाट की घटना में बदलने के लिए आरोपी ने कार में तोड़फोड़ भी की ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

एसएसपी तुषार गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा कि है कि वह आॅनलाइन रम्मी गेम में 25 लाख रुपये हार गया था और पिता लखबीर सिंह उससे रुपये मांग रहा था जिस कारण योजनाबद्ध तरीके से पिता की हत्या कर लूट का मामला बना दिया। एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को बरीवाला के गांव मराड़ कलां में सुबह साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति की हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया।

इस दौरान मृतक के बेटे प्यारजीत सिंह ने पुलिस में वारदात को लेकर दिए बयान में बताया कि वह अपने पिता के साथ पीजीआई में पिता की दवाई लेने के लिए घर से निकले थे तो रास्ते में रेलवे फाटक से थोड़ा आगे उनकी कार के शीशे पर एक पत्थर आकर लगा। उसने कार रोकी तो पांच नकाबपोश आए और उन पर हथियारों से हमला कर दिया। पिस्तौल उसकी कनपटी पर रखकर मोबाइल और रुपये छीन लिए। वहीं, पिता की गर्दन पर नुकीले सरिये से वार किए, जिससे उनकी मौत हो गई और लुटेरे फरार हो गए। पुलिस को जब आरोपी के बयानों और मौका ए वारदात पर कोई समानता न मिली तो पुलिस ने आरोपी से कठोरता से पूछताछ की जिसके बाद उसने अपना गुनाह कबूल लिया।