Punjab Crime News : प्राइवेट एंबुलेंस छोड़ने के लिए मांगे 25 हजार, 15 हजार लेता काबू

0
59
Punjab Crime News : प्राइवेट एंबुलेंस छोड़ने के लिए मांगे 25 हजार, 15 हजार लेता काबू
Punjab Crime News : प्राइवेट एंबुलेंस छोड़ने के लिए मांगे 25 हजार, 15 हजार लेता काबू

विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने पुलिस सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

Punjab Crime News (आज समाज), फतेहगढ़ साहिब : प्रदेश विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए आज पंजाब पुलिस के एक और अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत खोरी का यह मामला फतेहगढ़ साहिब का है। इस संबंधी जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब जिले के थाना सरहिंद के अधीन आती नबीपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज, पुलिस सब-इंस्पेक्टर (एसआई) मनदीप सिंह को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी को लुधियाना निवासी विनीत कुमार की दर्ज शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें : Punjab Bypoll 2024 Update : विस उपचुनाव में गिद्दड़बाहा बनी हॉट सीट

ये भी पढ़ें : Punjab Assembly Bypoll 2024 : विस उपचुनाव में दांव पर इन धुरंधरों की प्रतिष्ठा

शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि सब-इंस्पेक्टर उसके दो निजी एंबुलेंस को छोड़ने के बदले 25,000 रुपये की मांग कर रहा था, जो एक ट्रक के साथ सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई थीं, लेकिन सौदा 20,000 रुपये में तय हो गया। इस सड़क दुर्घटना से संबंधित मामला थाना सदर में दर्ज है। शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि आरोपी ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5,000 रुपये पहले ही ले लिए थे।

ये भी पढ़ें : Punjab News : लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : जेल में बंद गैंगस्टर को इस संगठन ने दी अहम जिम्मेदारी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, आर्थिक अपराध शाखा (ई.ओ.डब्ल्यू.) की एक विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान इस पुलिस अधिकारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से दूसरी किस्त के रूप में 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया।

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर में मुठभेड़ में गैंगस्टर ढ़ेर