Ahmedabad Bomb Blast : ससुरालियों से बदला लेने के लिए कर दिया विस्फोट

0
161
Ahmedabad Bomb Blast : ससुरालियों से बदला लेने के लिए कर दिया विस्फोट
Ahmedabad Bomb Blast : ससुरालियों से बदला लेने के लिए कर दिया विस्फोट

आरोपी ने यूट्यूब और अन्य सोशल नेटवर्क साधनों से सीखा बम बनाने का तरीका

Ahmedabad Bomb Blast (आज समाज), अहमदाबाद : ससुरालियों से कोई इतना भी परेशान हो सकता है कि बदला लेने के लिए बम विस्फोट जैसा खतरनाक कदम उठा ले। लेकिन यह सच है पत्नी के मायके वालों से बदला लेने के लिए एक व्यक्ति ने इंटरनेट से न केवल बम बनाने की विधि सीखी बल्कि इसे बनाने में वह सफल रहा। इसके बाद उसे पार्सल में अपने ससुराल भेज दिया। जब ससुरालियों ने उक्त पार्सल खोला तो विस्फोट हो गया। इसमें दो लोग घायल हो गए। जब पुलिस ने केस दर्ज करते हुए इसकी छानबीन की तो सारा मामला सामने आ गया।

यह है मामला

दरअसल अहमदाबाद के एक घर में पार्सल में विस्फोट के मामले में रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस विस्फोट में दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी रूपेन राव (44 वर्षीय) ने अपनी ससुराल वालों से बदला लेने के लिए यह सब किया। राव के मुताबिक, उसके और उसकी पत्नी के बीच तलाक का कारण उसके ससुराल वाले थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी से दो और बम, एक देसी पिस्तौल, कारतूस और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री बरामद की है।

रूपेन राव की पत्नी का तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। वह यह सोचता है कि उसके वैवाहिक जीवन को खराब करने में उसके ससुराल पक्ष का हाथ है। इसी के चलते वह उनसे रंजिश रखने लगा और इतना खतरनाक कदम उठाया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने बम और अन्य हथियार बनाने की विविध इंटरनेट के माध्यम से करीब चार माह में सीखी थी। उसका मकसद अपने ससुराल वालों, खासकर अपनी पत्नी के दोस्त बलदेव सुखाडिया, ससुर और साले को मारना था। राव के मुताबिक, सुखाडिया ने उसके और उसकी पत्नी के बीच खटास डाली और उसे उसके बच्चों से दूर कर दिया।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : दिल्ली में कड़ाके की ठंड, 26 से बारिश के आसार

ये भी पढ़ें : Farmer Protest Update : आय नहीं किसान का कर्ज दोगुना हो गया : राकेश टिकैत