HDFC Life’s first quarter net profit up 12% to Rs 425 crore: एचडीएफसी लाइफ का पहली तिमाही शुद्ध लाभ 12% बढ़कर 425 करोड़ रुपये

0
294

नयी दिल्ली।  एचडीएफसी लाइफ का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 425 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 380 करोड़ रुपये था। एचडीएफसी लाइफ ने विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसका कुल प्रीमियम 29 प्रतिशत बढ़कर 6,536 करोड़ रुपये पर पहुंच गया , जो कि एक साल पहले की अप्रैल – जून अवधि में 5,058 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान , नये कारोबार से प्रीमियम 47 प्रतिशत बढ़कर 3,926 करोड़ रुपये जबकि पहले से चल रही पॉलिसियों का प्रीमियम 29 प्रतिशत बढ़कर 2,610 करोड़ रुपये हो गया। नए कारोबार का मूल्य (वीएनबी) 104 प्रतिशत बढ़कर 509 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 249 करोड़ रुपये पर था। कंपनी के प्रबंधन के तहत परिसंपत्ति 30 जून तक 18 प्रतिशत बढ़कर 1.29 लाख करोड़ रुपये रही। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 1.09 लाख करोड़ रुपये था। एचडीएफसी लाइफ के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विभा पादल्कर ने कहा ‘‘हमारे व्यावसाय से पैदा आर्थिक मूल्य के अहम सूचकांक में हमें मजबूत वृद्धि दिखाई दी है। नये कारोबार का मार्जिन 29.8 प्रतिशत और मौजूदा अंत:स्थापित मूल्य पर परिचालन रिटर्न 19.9 प्रतिशत रहा है।