HDFC Bank MD CEO Shashidhar Jagadishan : एचडीएफ़सी बैंक के एमडी सीईओ शशीधर जगदीशन हरियाणा दौरे पर

0
397
HDFC Bank MD CEO Shashidhar Jagadishan
HDFC Bank MD CEO Shashidhar Jagadishan
Aaj Samaj (आज समाज),HDFC Bank MD CEO Shashidhar Jagadishan,पानीपत : एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शशिधर जगदीशन ने पानीपत स्थित नांगल खेड़ी ब्रांच में पहुंचे, नांगल खेड़ी पानीपत के ब्रांच मैनेजर तरुण खुराना व ब्रांच के सभी बैंक कर्मियों ने पानीपत पहुँचने कर स्वागत किया। एचडीएफ़सी बैंक के एमडी सीईओ शशीधर जगदीशन हरियाणा दौरे पर है व एचडीएफसी बैंक के सभी कर्मियों से मिल कर सभी को प्रेरित कर सभी का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि हमारा बैंक सभी लघु व बड़े उद्योग के लिए अच्छे स्तर पर बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहा है। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के क्लस्टर हेड कपिल बंसल ज़ोनल हेड जसजीत कत्याल, बिज़नेस हेड विनीत अरोड़ा, अंकुर बट्ठला, तरुणा चावला, मोहित दुआ,पल्लवी, श्वेता, संजय, नरेंद्र उपस्थित रहे।