भिवानी में एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़, खेतों में फेंका

बहल में रात चोर झुंपा रोड पर लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले गए। सीसीटीवी की मदद से पता लगा कि वारदात में तीन लोग शामिल थे। वे एटीएम को कार में लाद कर ले गए थे। चोर एटीएम को घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर गरवा गांव से पहले खेतों में फेंक गए।

0
383
भिवानी में एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़, खेतों में फेंका
भिवानी में एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़, खेतों में फेंका

आज समाज डिजिटल, भिवानी:
बहल में रात चोर झुंपा रोड पर लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले गए। सीसीटीवी की मदद से पता लगा कि वारदात में तीन लोग शामिल थे। वे एटीएम को कार में लाद कर ले गए थे। चोर एटीएम को घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर गरवा गांव से पहले खेतों में फेंक गए।

4 बजे की घटना 8 बजे पता लगी

भिवानी में एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़, खेतों में फेंका
भिवानी में एचडीएफसी बैंक का एटीएम उखाड़, खेतों में फेंका

पता लगा है कि घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जिसकी जानकारी सुबह आठ बजे लगी। सूचना मिलने पर बहल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने एटीएम को अपने कब्जे में ले लिया और बैंक अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया। एटीएम में कितना कैश था और कितना लूटा गया। इसका खुलासा बैंक अधिकारियों की जानकारी के बाद ही लगेगा। घटना की वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे पुलिस खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा-पंजाब सहित कई राज्यों में क्यों हुई बिजली गुल, गहराएगा संकट, ये हैं कारण