दो महीने बाद जेल से बाहर आया आरोपी एसडीएम
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के कस्बे हांसी के पूर्व एसडीएम को एडिशनल सेशन जज की कोर्ट से मिल गई है। जमानत पाने वाले एचसीएस अधिकारी पर गनपॉइंट पर कर्मचारी का यौन शोषण करने का आरोप है। आरोपी अधिकारी प्राइवेट पार्ट की मसाज कराता था। अधिकारी ने किसी को बताने पर कर्मचारी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित कर्मचारी ने अनुसूचित जाति आयोग, मानव अधिकार आयोग, डीजीपी समेत कई उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी।
शिकायत के साथ एक वीडियो क्लिप भी सबूत के तौर पर भेजी गई थी। 7 नवंबर को मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने डीएसपी हरेंद्र के नेतृत्व में जांच शुरू की। पुलिस ने एसडीएम को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया और फिर 10 नवंबर को जेल भेज दिया था। आरापी को दो महीने बाद एडिशनल सेशन जज की कोर्ट से जमानत मिल गई है।
वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को किया गया था सस्पेंड
वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने हांसी में एसडीएस पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को 7 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया था। साथ ही हिसार के सिविल लाइन थाने में उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था। इसके बाद हांसी के एसडीएस को 9 नवंबर को हिसार से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर पुलिस को सौंपा था। पुलिस रिमांड के दौरान अब तक पिस्टल बरामद नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेंगी हिसार एयरपोर्ट का संचालन