- जिला उपायुक्त और एचपीएससी मेंबर ने ली अधिकारियों की बैठक
Aaj Samaj (आज समाज), HCS Exam, प्रवीण वालिया, करनाल, 9 फरवरी:
उपायुक्त अनीश यादव और हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य राजेन्द्र कुमार ने 11 फरवरी को करनाल में आयोजित होने वाली एचसीएस परीक्षा के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने परीक्षा के संबंध में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड और सेंटर सुपरिटेंडेंट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करवाना हम सबकी ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि हरियाणा सिविल सर्विस परीक्षा प्रदेश की प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक है। इसे हरियाणा लोक सेवा आयोग आयोजित कर रहा है। इस परीक्षा के लिए करनाल में 47 सेंटर बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से 12 बजे और 3 बजे से 5 बजे की दो शिफ्ट में परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8.30 बजे से 9.50 बजे तक कैंडिडेट एंट्री कर सकते हैं जबकि दूसरी शिफ्ट में 1.30 बजे से 2.50 बजे तक एंट्री होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाना हम सभी का अहम लक्ष्य है। सभी अधिकारियों को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का वहन करना है, कोई लापरवाही न बरतें। परीक्षा का नोडल आफिसर जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगे प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी को पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। सभी परीक्षा निरीक्षक और अन्य अधिकारी समय से अपनी ड्यूटी पर रिपोर्ट करें। जिस कैंडिडेट का जिस कमरे में रोल नंबर हो उसी कमरे में उसे बैठने की अनुमति दी जाए। पेपर डिस्ट्रीब्यूशन और कलेक्शन के समय वीडियोग्राफी करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरा को इस तरीके से लगाया जाए कि परीक्षा देने आ रहे प्रत्येक कैंडिडेट को देखा जा सके।
परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में लगी हो घड़ी – उपायुक्त
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा केंद्र के सभी कमरों में घड़ी लगी हो और सभी घडिय़ों का समय एक हो। परीक्षा केंद्र पर लगे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी आई कार्ड दिया जाए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्र पर किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा निरीक्षक भी अपना मोबाइल फोन सेंटर सुपरिटेंडेंट के पास जमा करवाएंगे।
परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा-144 रहेगी लागू : उपायुक्त-
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि 11 फरवरी को परीक्षा केंद्रों के नजदीक धारा-144 लागू रहेगी। फोटो स्टेट की दुकानें सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक बंद रहेंगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक सेंटर पर पुलिस के जवान तैनात होंगे।
सभी अधिकारी अच्छे से पढ़ें आयोग की हिदायतें : राजेन्द्र कुमार
हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य राजेन्द्र कुमार ने कहा कि एचसीएस परीक्षा में ड्यूटी दे रहे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए आयोग ने हिदायतें जारी की हैं।
सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से पहले अच्छे तरीके से इन हिदायतों को पढ़ें, ताकि परीक्षा के दौरान उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट परीक्षा से एक दिन पूर्व रिहर्सल कर लें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा को समय पर शुरू करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में एएसपी प्रबिना पी., जिला परिषद सीईओ गौरव कुमार, डीईओ राजपाल चौधरी, सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेंटर सुपरिटेंडेंट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Medical Education and Research Department : 76 एकड़ में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का कार्य अंतिम चरण में
यह भी पढ़ें : Sponsorship Scheme: बच्चों के कल्याण के लिए सरकार चला रही कई योजनाएं