सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

Hbse Exam Paper Leak: जिला में चल रहे 10वीं व 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में जिला व बोर्ड प्रशासन एक मिशन के तौर पर शांतिपूर्वक परीक्षा करा रहा है(Hbse Exam Paper Leak)लेकिन परीक्षा पेपरों के लीक होने की बात सामने आई है और पुलिस ने अधिकारी की शिकायत पर कई अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 की गिरफ्तारी की है।

आरोपियों पर कार्रवाई कर रही पुलिस Hbse Exam Paper Leak

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रमेश कुमार पुत्र रामअवतार सुपरिडेंट एवं वाईस चेयरमैन फ्लाईंग बोर्ड परीक्षा भिवानी ने नूंह सदर पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि फिरोजपुर नमक बोर्ड परीक्षा सेंटर पर अध्यापक कपिल जैन पुत्र महावीर प्रसाद निवासी वार्ड नं-5 नजदीक गोंदाराम चौक नूंह , अशोक कुमार पुत्र खुशीराम निवासी गांव रनियाकी तहसील तावडू हाल निवासी वार्ड नं-9 तावडू,़ित्रलोकचंद पुत्र श्याम सुन्दर निवासी धारूहेडा, सत्यपाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी गावं सूंध थाना तावडू ने अंग्रेजी के पेपर को लीक कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो अध्यापक कपिल जैन व अशोक कुमार को दबौचकर आगे कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामलें के अन्य आरोपी फरार हैं।