HBSE Exam 2022 Admit Card Released: हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 30 मार्च से, प्रवेश पत्र जारी

0
385
https://www.aajsamaaj.com/state/haryana/karnal/hbse-exam-2022-admit-card-released/
इशिका ठाकुर,कुरुक्षेत्र:
HBSE Exam 2022 Admit Card Released: जिला शिक्षा अधिकारी अरुण आश्री ने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबंधित सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) लाईव कर दिए गए है। यह परीक्षाएं 30 मार्च से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षा का समय दोपहर 12.30 बजे से सायं 3 बजे तक रहेगा। परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करेगें।

प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 21 मार्च से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोड

डीईओ अरुण आश्री ने बातचीत करते हुए कहा कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 21 मार्च से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे है। सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट बीएसईएच.ओआरजी.इन पर यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय (फै्रश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमेंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गए लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फै्रश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते है।