HBSE 12th Result 2023 : सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा प्रीति जिला टॉपर

0
156
HBSE 12th Result 2023/Preeti Rawat District Topper
जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रीति रावत का स्वागत करती प्रिंसिपल सुधा आर्य व प्रेजिडेंट राकेश सैनी।
Aaj Samaj (आज समाज),HBSE 12th Result 2023, पानीपत : सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सीनियर सेकेंडरी कक्षा का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति शानदार रहा। स्कूल में 35 विद्यार्थियो ने सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा दी। परिणाम शत प्रतिशत के साथ साथ मेरिट में भी अग्रणीय रहा, जिसमें प्रीति रावत ने 488 अंक लेकर ज़िले में प्रथम स्थान, तमन्ना जैन ने 473 अंक लेकर विद्यालय में दूसरे स्थान और नीति 471 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।
  • बोर्ड परीक्षा में सदानंद बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र हर वर्ष बनते हैं जिला टॉपर  

35 विद्यार्थियों में से 20 ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया

कुल 35 विद्यार्थियों में से 20 ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 33 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी मे परीक्षा पास की। इस शानदार परीक्षा परिणाम के अवसर पर प्रधानाचार्या सुधा आर्य ने विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को बधाई दी और सभी बच्चो की सफलता की कामना की। प्रबन्धक राकेश कुमार सैनी ने बताया कि हमारा विद्यालय 10वीं – 12वीं की परीक्षा के बोर्ड रिज़ल्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता आया है। हम सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है और बच्चों को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है। इस मौके पर रामदर्श चिराग छाबड़ा, शुभा, मंजीत, ज्योति शर्मा, शीना, सोनिया, स्वीटी, अंजलि, चंचल सहित पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।